गोल्डन ग्लोब्स में पुरस्कारों से अधिक चर्चा में रहा यौन उत्पीड़न का मुद्दा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
गोल्डन ग्लोब्स में पुरस्कारों से अधिक चर्चा में रहा यौन उत्पीड़न का मुद्दागोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018

लॉस एंजिलिस (भाषा)। गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 में यौन शोषण के खिलाफ सितारों का गुस्सा स्पष्ट नजर आया और हॉलीवुड दिग्गज काले कपड़े पहन रेड कार्पेट पर पहुंचे। दूसरी ओर, थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग मीजूरी और बिग लिट्ल लाइस ने अपने नाम कई पुरस्कार किए।

भारतीय मूल के अभिनेता अजीज अंसारी ने भी इस बार अपना खाता खोला और म्यूजिकलाकॉमेडी श्रेणी में टेलीविजन सीरिज द मास्टर ऑफ नन में अपनी भूमिका के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पिछले साल इसी श्रेणी में वह पुरस्कार हासिल करने में असफल रहे थे।

टेलीविजन एवं सिनेमा में लोगों के योगदान को सम्मानित करने वाले 75वें गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में यौन शोषण के तमाम मामलों के उजागर होने के बाद एक नए युग की शुरआत का भी संदेश दिया गया। हाल ही में हार्वे वेनस्टेन और केविन स्पेसी जैसे बड़े हॉलीवुड दिग्गजों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं जिसके बाद से लगातार यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- जानिए क्या है गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार, जिसमें भारतीय मूल के अंसारी बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

ओपरा विनफ्रे, निकोल किडमैन और फ्रांसिस मैकडोरमैंड जैसे कई सितारों ने यहां पुरस्कार ग्रहण करते हुए अपने संबोधन में, समाज में बदलाव की आवश्यकता और लिंग एवं जातीय समानता की बात कही। थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एब्बिंग मीजूरी के लिए फ्रांसिस मैकडोरमैंड को मोशन पिक्चर ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार, अभिनेता सैम रॉकवेल को सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकर और मार्टिन मैडोनाघ को सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले के सम्मान से सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों को हासिल कर फिल्म ने इस साल ऑस्कर पुरस्कारों में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है।

फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने भी यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे हॉलीवुड में पेश किए गए महिला एकीकरण के उदाहरण की सराहना की। हॉलीवुड में बेहतरीन योगदान के लिए ओपरा विनफ्रे को 75वें गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार में सेसिल बीडी मिले पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हासिल करने वाली वह पहली अफ्रीकी अमेरिकी महिला हैं।

ये भी पढ़ें- गोल्डन ग्लोब्स में भारतीय मूल के अंसारी बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

ओपरा ने पुरस्कार लेते हुए अपने भाषण में हॉलीवुड में जारी यौन उत्पीड़न की बहस को आगे बढ़ाया और कहा कि मामले में मीडिया ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने हार्वे वेन्सटेन से जुड़े यौन शोषण के मामले का पर्दाफाश किया था जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर इमी टू और इटाइम्सअप पहल की शुरआत हुई थी।

ओपरा ने मीडिया की घेराबंदी की जाने की बात को मानते हुए कहा कि अब ऐसा माहौल है जहां महिलाओं को इमी टू बोलने का अधिकार है और पुरुष सुन रहे हैं। लेडी बर्ड के लिए अभिनेत्री साइओर्स रोनन को म्यूजिकलाकॉमेडी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। लेडी बर्ड को बेस्ट मोशन पिक्चर्स पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। निर्देशक गुइलेरमो डेल तोरो को गोल्डन ग्लोब्स के अपने पहले ही नामंकन में जीत हासिल हुई। उन्हें द शेप ऑफ वॉटर के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया। इस श्रेणी में यह उनका पहला नामंकन था।

द डार्केस्ट ऑवर के लिए ड्रामा श्रेणी में गेरी ओल्डमन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आई टोन्या के लिए एलीसन जैनी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें- पैडमैन, पद्मावती एक साथ होंगी रिलीज : अक्षय को आशा दोनों फिल्में करेंगी अच्छी कमायी

द डिजास्टर आर्टिस्ट के लिए जेम्स फ्रेंको को कॉमेडी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। कोको को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटिड फिल्म का पुरस्कार दिया गया। इन द फेड को सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का सम्मान मिला। अभिनेत्री निकोल किडमैन को बिग लिट्ल लाइस में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।

इस मौके पर यौन उत्पीडन के मामलों के चलते पिछले दिनों चर्चा में रहे हॉलीवुड पर परोक्ष रुप से बात करते हुए निकोल ने कहा कि सही तरह की काहानियां बयां करना जरुरी है। शो में निकोल एक शिक्षित, समृद्ध महिला के किरदार में है जो एक अपमानजनक शादी का शिकार हो जाती हैं।

उनके एलेग्जेंडर स्कार्सगार्ड और लौरा डर्न ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया। शो को सर्वश्रेष्ठ लीमिटेड सीरीजाटीवी मूवी का पुरस्कार भी मिला। दूसरी ओर, एलिजाबेथ मोस ने अपनी जीत का सिलसिला यहां भी जारी रखते हुए द हैंडमेड्स टेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ड्रामा टीवी श्रेणी में पुरस्कार जीता। पिछले साल अभिनेत्री ने अपनी जबरदस्त अदाकारी के लिए एमी अवार्ड भी अपने नाम किया था। द हैंडमेड्स टेल को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा का पुरस्कार भी मिला।

ये भी पढ़ें- बढ़ते आधुनिकीकरण से गुम हुआ अलाव पर कहानियों का दौर 

स्टर्लिंग के. ब्राउन टीवी सीरिज ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम करने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी बने। एनबीसी के दिस इज अस में निभाई रैनडन पिर्यसन की भूमिका के लिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया। गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 के मेजबान सेठ मेयर्स ने बहुत ही सहजता के साथ हॉलीवुड के कुछ शक्तिशाली और अब बदनाम हो चुकी हस्तियों पर कटाक्ष किया। वहीं हॉलीवुड के अधिकतर दिग्गज यहां रेड कार्पेट पर काले कपड़े पहने पहुंचे।

गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 के समारोह में काले कपडे पहने सेठ मेयर्स ने सितारों को संबोधित करते हुए कहा, ''यह 2018 है और आखिरकार मारिजुआना स्वीकार्य है लेकिन यौन उत्पीड़न नहीं।'' मेयर्स ने कहा, ''गुड ईवनिंग देवियों और शेष बचे सज्जनों, एक नया युग आ रहा है और मैं यह कह सकता हूं क्योंकि हॉलीवुड में श्वेत पुरुष को इतना घबराए कई वर्ष हो चुके हैं।'' मेयर्स ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा और कहा कि ग्लोब्स के आयोजक हॉलीवुड फोरेन प्रेस तीन शब्दों का प्रतिनिधित्व करती है जो पीओजीयूएस (ट्रंप की ट्विटर आईडी) को क्रोधित कर सकती है।

उन्होंने कहा, ''हॉलीवुड फोरेन प्रेस उन्हें क्रोधित करने वाला एकमात्र नाम है हिलेरी मेक्सिको सेलैड असोसिएशन।'' गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार 2018 हॉलीवुड का पहला ऐसा पुरस्कार समारोह है जिसमें फैशन के स्थान पर यौन उत्पीड़न के मुद्दे को तव्वजो दी गई। इस दौरान समारोह में हॉलीवुड दिग्गज टाइम्स अप की पहल और इमी टू अभियान का समर्थन करने के लिए रेड कार्पेट पर काले कपडे पहन पहुंचे।

टाइम्स अप की पहल हॉलीवुड की शोंडा रहिम्स, रीस विदरस्पून, एवा लॉन्गरिया, केरी वाशिंगटन जैसी शक्तिशाली महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ शुरु की हैं टाराना बुर्क ने इमी टू अभियान की शुरुआत वर्ष 2006 में समाज में यौन उत्पीड़न और यौन हमलों के संबंध में जागरुकता फैलाने के लिए की थी। वह भी समारोह में काले कपड़े पहन कर पहुंची।

ये भी पढ़ें- ‘जीरो’ को ‘हीरो’ जैसा बनाने के लिए धन्यवाद : शाहरुख

       

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.