मिट्टी की डॉक्टर है ये मशीन, देखिए मिनटों में कैसे करती है जांच
Ajay Mishra 5 Dec 2018 5:32 AM GMT

कन्नौज। किसी भी जमीन पर खेती की शुरूवात करने से पहले सबसे जरूरी होता है उसकी मिट्टी की जांच होना, ये पता चलना कि मिट्टी में कौन कौन से पोषक तत्व हैं और किन किन पोषक तत्वों की कमी है। आम बोलचाल की भाषा में किसान इसे मिट्टी की डॉक्टर बुलाने लगे हैं।
अब अपने-अपने खेत की मिट्टी में क्या कमी है इस बात का पता कन्नौज के किसान आसानी से लगा सकेगें, क्योंकि कृषि विभाग में एटामिक एब्जार्सन स्पेक्ट्रोफोटोमीटर नाम की नयी मशीन आ गयी है जिससे मिट्टी में चार पोषक तत्वों जिंक, आयरन, कॉपर और मैगनीज की जांच आसानी से हो जाएगी।
वीडियो यहां देखें-
ये भी पढ़ें- इनसे सीखिए... कैसे बिना मिट्टी के भी उगाए जा सकते हैं फल और सब्ज़ियां
कन्नौज की भूमि परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद कटियार बताते हैं, " करीब 22 लाख रूपय की लागत वाली इस मशीन की मदद से एक सप्ताह के भीतर ही किसान को अपनी मिट्टी की जांच रिपोर्ट मिल जाएगी, इससे पहले मिट्टी के सूक्ष्म तत्वों की जांच सिर्फ कानपुर और इटावा में होती थी, कानपुर मंडल होने की वजह से कई जिलों से मिट्टी के नमूने वहां पहुंचते थे, इसलिए जांच रिपोर्ट आने में काफी दिन का समय लग जाता था।''
इस नयी मशीन पर मिट्टी के कुछ नमूनों का परीक्षण करते हुए प्रधान सहायक रमेश चंद्र कटियार बताते हैं, "पहले जो मशीन थी उससे सिर्फ NPK यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाष की जांच होती थी, लेकिन अब इस एड्वास मशीन के जरिए जिंक, आयरन, कॉपर और मैगनीज जैसे तत्वों की भी जांच संभव हो पा रही है, जिससे किसानों को बहुत राहत है।"
ये भी पढ़ें- चाहते हो मिट्टी उगले सोना, तो मिट्टी की कराएं जाँच
अपने लैब में मिट्टी के नमूनों का परीक्षण करते हुए रमेश बताते हैं," इस मशीन के आने से किसान काफी खुश है क्योंकि उन्हें बहुत कम वक्त में पता चल जाएगा कि उनके खेत की मिट्टी में किस तत्व की कमी है, और उस हिसाब से उपचार करके वो बेहतर फसल पैदा कर सकता है।"
ये भी पढ़ें- ढैंचा व सनई बढ़ाते हैं मिट्टी की उर्वरकता
वाह ! खेती से हर महीने कैसे कमाए जाएं लाखों रुपए, पूर्वांचल के इस किसान से सीखिए
आपकी फसल को कीटों से बचाएंगी ये नीली, पीली पट्टियां
हर्बल घोल की गंध से खेतों के पास नहीं फटकेंगी नीलगाय, ये 10 तरीके भी आजमा सकते हैं किसान
'प्रिय मीडिया, किसान को ऐसे चुटकुला मत बनाइए'
गांव खेती किसान खेती बाड़ी Soil testing किसानी युवा किसान हिन्दी समाचार मिट्टी की जांच village entrepreneur Soil testing laboratory
More Stories