मॉस्को फिल्मोत्सव में धूम मचाएगी ‘बाहुबली’

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मॉस्को फिल्मोत्सव में धूम मचाएगी ‘बाहुबली’बाहुबली फिल्म का एक दृश्य।

नई दिल्ली (भाषा)। मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017 में इस साल पहली बार 'इंडियन पैनोरमा ' को शामिल किया गया है, जिसमें 23 जून से 28 जून तक भारतीय भाषाओं की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक रुस के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित फिल्मोत्सव में भारत-रुस की मित्रता के 70 गौरवशाली वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : वरुण, प्रभास ने कटप्पा-बाहुबली वाला बहुचचर्ति दृश्य दोहराया

22 जून से 29 जून तक रुस की राजधानी में आयोजित किये जा रहे 39वें मॉस्को अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में इंडियन पैनोरमा की शुरुआत 23 जून को गुलशन ग्रोवर की हिंदी फिल्म 'बैडमैन ' से होगी। इस दौरान ग्रोवर स्वयं उपस्थित रहेंगे।

फिल्मोत्सव में 'बाहुबली-1 ' (तेलुगू), 'बी यार ' (गुजराती), 'ए डैथ इन गंज ' (बांग्ला), 'कोथानोडी ' (असमिया) और 'यू टर्न ' (कन्नड़) का भी प्रदर्शन किया जाएगा। बाहुबली-1 के प्रदर्शन के मौके पर इसके निर्देशक एसएस राजामौलि भी उपस्थित रहेंगे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.