मथुरा में मंदिरों के लिए मुसीबत बने दान में मिले सिक्के, बैंक लेने से कर रहे इंकार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मथुरा में मंदिरों के लिए मुसीबत बने दान में मिले सिक्के, बैंक लेने से कर रहे इंकारमथुरा के दानघाटी मंदिर में धोकर साफ किए जा रहे है सिक्के।

मथुरा। मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर हो या फिर द्वारिकाधीश और दानघाटी मंदिर। आमतौर पर भक्तों की संख्या को नियंत्रित करने में परेशान रहने वाले इन मंदिरों के प्रशासक आजकल भक्तों से नहीं सिक्कों की संख्या से परेशान हैं।

मंदिर प्रशासन की परेशानी ये भी है कि बैंकों ने इन सिक्कों को लेने से इंकार कर दिया है। मंदिरों की भी परेशानी ये है कि वो बोरों में बंद सिक्कों को कहां रखें और उनकी सुरक्षा कैसे करें।

जानकारों की मानें तो हाल ही में अकेले श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में 30 लाख रुपये से अधिक के सिक्के भक्तों ने चढ़ाए हैं। द्वारिकाधीश मंदिर में ही सात लाख रुपये से अधिक के सिक्कों भक्तों ने चढ़ाए हैं।

सबसे ज्यादा सिक्के गोवर्धन के मंदिर में

सबसे ज्यादा सिक्के गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में आए हैं। मंदिर के पुजारी रामेश्वर बताते हैं कि मान्यता के अनुसार इस मंदिर में दूध-दही भी चढ़ाया जाता है। इसी दूध-दही के साथ ही भक्त सिक्के भी चढ़ाते हैं।

ये भी पढ़ें:- किसान और स्टूडेंट समेत इन-इन लोगों को भी रेलवे देता है टिकट पर 75 फीसदी तक की छूट

नोटबंदी के बाद से चढ़ावे में बढ़ी सिक्कों की संख्या

नोटबंदी से पहले यहां नोट चढ़ावे में आते थे, लेकिन आजकल तो सिक्कों की संख्या बढ़ गई है। मुढ़िया पूर्णिमा मेले के दौरान तो सिक्कों की संख्या और बढ़ गई है। इस समय गोवर्धन के मंदिर में 50 लाख रुपये से अधिक के सिक्के हैं।

ये भी पढ़ें:- आईआरसीटीसी टिकट बुकिंग एजेंट बनकर कर सकते हैं अच्‍छी कमाई, ऐसे करें आवेदन

बैंक लेने से कर रहा मना

वहीं मंदिर प्रशासन की जानकार रैना पालीवाल बताती हैं कि मान्यता के अनुसार यहां चढ़ावा आता है। अब अगर दान में सिक्के आ रहे हैं तो मंदिर प्रशासन इन सिक्कों को बैंक के अलावा कहां ले जाएगा। वहीं सिंडीकेट बैंक के डीजीएम आरके गौतम ने बताया, "नियमानुसार तो कोई भी बैंक भारतीय मुद्रा लेने से मना नहीं कर सकता है, लेकिन लाखों रुपये के सिक्के छोटी सी ब्रांच में कहा रखे जाएंगे। इसलिए मंदिर प्रशासन को चाहिए कि वह उस शहर की बड़ी ब्रांच में सिक्कों को लेकर जाएं।"

UPTETAdmitCard2017 : जारी हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

यूपी : ट्रांसफार्मर फुंका हो या टूटा हो तार , इन नंबर पर बिजली विभाग से करें शिकायत

सरकार दे रही है सोलर लैम्प फैक्ट्री लगाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

नोट- खेती में काम आने वाली मशीनों और जुगाड़ के बारे में जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

         

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.