PM Kisan सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी, 9.5 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये
Gaon Connection | Nov 19, 2025, 14:54 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी। इस किस्त के साथ देश भर के लगभग 9.5 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे 2,000-2,000 रुपये पहुँच गए हैं। कुल मिलाकर सरकार ने आज एक साथ 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि किसानों को ट्रांसफर की है।
पीएम किसान सम्मान निधि देश की सबसे बड़ी किसान सहायता योजना है। इसे फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में आती है। अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च – ये तीन पीरियड हैं। आज की किस्त अगस्त-नवंबर 2025 के लिए है।
-करीब 9.5 करोड़ किसान परिवारों को 2,000 रुपये मिले
-कुल राशि – 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
-अब तक कुल 21 किस्तों में सरकार ने 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बाँटे हैं
-योजना शुरू होने से अब तक 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को कभी न कभी फायदा हुआ है
-पैसे सीधे किसान के बैंक खाते में आते हैं। इसके लिए तीन चीजें बहुत जरूरी हैं:
-आधार कार्ड
-बैंक खाता आधार से लिंक हो
-e-KYC पूरा हो (ऑनलाइन या CSC सेंटर से)
अगर इनमें से कोई भी काम बाकी है तो किस्त रुक जाती है। इसलिए बहुत से किसानों को पहले चेतावनी दी गई थी कि 15 नवंबर तक e-KYC करवा लें।
-जिसके नाम पर खेती की जमीन हो (चाहे 1 बीघा ही क्यों न हो)
-छोटे-सीमांत किसान
-भारत का कोई भी किसान
-जिन्हें सरकारी पेंशन मिलती हो (10,000 रुपये से ज्यादा मासिक)
-पिछले साल इनकम टैक्स भरा हो
-डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बड़े व्यापारी हों
-सरकारी नौकरी में हों या पहले रहे हों (चपरासी से लेकर IAS तक)
अगर परिवार का कोई एक सदस्य भी इनमें से किसी कैटेगरी में आता है तो पूरा परिवार बाहर हो जाता है
-20वीं किस्त – 2 अगस्त 2025 – 9.7 करोड़ किसान
-19वीं किस्त – 24 फरवरी 2025 – 9.8 करोड़ किसान
-21वीं किस्त – 19 नवंबर 2025 – 9.5 करोड़ से ज्यादा किसान
-मोबाइल या कंप्यूटर पर pmkisan.gov.in खोलें
-“Beneficiary Status” पर क्लिक करें
-अपना आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
-पूरी डिटेल आ जाएगी – पैसा आया या नहीं, कब आया, कितना आया
-सबसे पहले e-KYC चेक करें
-बैंक खाता और NPCI में आधार लिंक है या नहीं देखें
-गाँव के पटवारी, लेखपाल या कृषि विभाग में जाकर सुधार करवाएँ
-हेल्पलाइन नंबर – 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें
क्या है पीएम किसान योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि देश की सबसे बड़ी किसान सहायता योजना है। इसे फरवरी 2019 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत हर पात्र किसान परिवार को साल में 6,000 रुपये दिए जाते हैं। यह राशि हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में आती है। अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च – ये तीन पीरियड हैं। आज की किस्त अगस्त-नवंबर 2025 के लिए है।
आज कितने किसानों को मिला फायदा?
-करीब 9.5 करोड़ किसान परिवारों को 2,000 रुपये मिले
-कुल राशि – 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा
-अब तक कुल 21 किस्तों में सरकार ने 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बाँटे हैं
-योजना शुरू होने से अब तक 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को कभी न कभी फायदा हुआ है
पैसा कब और कैसे आता है?
-पैसे सीधे किसान के बैंक खाते में आते हैं। इसके लिए तीन चीजें बहुत जरूरी हैं:
-आधार कार्ड
-बैंक खाता आधार से लिंक हो
-e-KYC पूरा हो (ऑनलाइन या CSC सेंटर से)
अगर इनमें से कोई भी काम बाकी है तो किस्त रुक जाती है। इसलिए बहुत से किसानों को पहले चेतावनी दी गई थी कि 15 नवंबर तक e-KYC करवा लें।
कौन ले सकता है 6000 रुपये?
-जिसके नाम पर खेती की जमीन हो (चाहे 1 बीघा ही क्यों न हो)
-छोटे-सीमांत किसान
-भारत का कोई भी किसान
कौन नहीं ले सकता?
-जिन्हें सरकारी पेंशन मिलती हो (10,000 रुपये से ज्यादा मासिक)
-पिछले साल इनकम टैक्स भरा हो
-डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, बड़े व्यापारी हों
-सरकारी नौकरी में हों या पहले रहे हों (चपरासी से लेकर IAS तक)
अगर परिवार का कोई एक सदस्य भी इनमें से किसी कैटेगरी में आता है तो पूरा परिवार बाहर हो जाता है
अब तक की सबसे बड़ी किस्तें
-20वीं किस्त – 2 अगस्त 2025 – 9.7 करोड़ किसान
-19वीं किस्त – 24 फरवरी 2025 – 9.8 करोड़ किसान
-21वीं किस्त – 19 नवंबर 2025 – 9.5 करोड़ से ज्यादा किसान
पैसे आए या नहीं, कैसे चेक करें?
-मोबाइल या कंप्यूटर पर pmkisan.gov.in खोलें
-“Beneficiary Status” पर क्लिक करें
-अपना आधार नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
-पूरी डिटेल आ जाएगी – पैसा आया या नहीं, कब आया, कितना आया
अगर पैसा नहीं आया तो क्या करें?
-सबसे पहले e-KYC चेक करें
-बैंक खाता और NPCI में आधार लिंक है या नहीं देखें
-गाँव के पटवारी, लेखपाल या कृषि विभाग में जाकर सुधार करवाएँ
-हेल्पलाइन नंबर – 155261 या 011-24300606 पर कॉल करें