इस बार बढ़ा है खरीफ फसलों का रकबा, जानिए कितने क्षेत्र में हुई किन फसलों की बुवाई

Gaon Connection | Aug 28, 2024, 12:23 IST

पिछले साल 378.04 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल 394.28 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है।

इस समय देश भर में खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है, कृषि और किसान कल्याण विभाग ने खरीफ फसलों के तहत बुवाई क्षेत्र कवरेज की प्रगति जारी की है।

इसके हिसाब से पिछले साल अगस्त के पहले सप्ताह में 378.04 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस साल 394.28 लाख हेक्टेयर में धान की खेती की गई है।

पिछले साल 177.50 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार 185.51 लाख हेक्टेयर में श्री अन्न/ मोटे अनाज की बुवाई की गई है। जबकि पिछले साल 187.36 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 188.37 लाख हेक्टेयर में तिलहन की खेती की गई है।

पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 115.55 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष 122.16 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई।

Tags:
  • kharif
  • millet
  • oilseed
  • paddy
  • pulses