घट जाएगी खेती की लागत, बस यह सलाह मानिए

गाँव कनेक्शन | May 11, 2024, 14:00 IST

भतीजे ने पहली बार गेहूँ की खेती की थी, लेकिन कीट और खरपतवार से खेती लागत ही बढ़ गई, ऐसे में वो पहुँचा अपने ज्ञानी चाचा के पास। फिर चाचा ने उसे ऐसी क्या सलाह दे दी, जिससे बिना की खर्च के कीटों के साथ ही खरपतवार से भी छुटकारा मिल जाएगा। देखिए ज्ञानी चाचा और भतीजा का नया एपीसोड:

Tags:
  • Gyaani Chacha aur Bhateeja
  • video