कब करनी है खेतों की सिंचाई, बताएगा ‘नमी सूचक यंत्र’
गाँव कनेक्शन | Feb 25, 2018, 16:22 IST
विकास सिंह तोमर, स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क
किसान अच्छी खेती करने का प्रयास तो करते हैं। ऐसे में यह पता चल जाए कि सिंचाई कब और कितनी करनी है तो फसलों का उचित प्रबंधन किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में कृषि विज्ञान केन्द्र, कटिया, सीतापुर के वैज्ञानिकों ने मृदा नमी सूचक यंत्र बनाया है। इस यंत्र के जरिए किसान पता कर सकते हैं कि फसलों की सिंचाई कब की जाए।
क्या है यह यंत्र?
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।