सरकार ने कहा, मौजूदा रबी मौसम के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध

Sanjay Srivastava | Nov 24, 2016, 12:45 IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)| भारत सरकार का उर्वरक विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव उपाय कर रहा है कि किसानों को बगैर किसी समस्या के उनकी मांग के अनुरूप उर्वरक उपलब्ध हों। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने से कहा, "मोदी सरकार ने चालू रबी सीजन के लिए पर्याप्त मात्रा से भी अधिक उर्वरक सुनिश्चित किया है।

देश में पहली नवम्बर, 2016 को कुल 34.24 लाख टन यूरिया उपलब्ध था। यही नहीं, नवम्बर में 32.76 लाख टन यूरिया की जरूरत है, जबकि 41.05 लाख टन यूरिया पहले ही खेतों में उपलब्ध करा दिया गया है।"

उन्होंने कहा, "इसी तरह डीएपी के मामले में देश भर में 19.55 लाख टन का विशाल शुरुआती भंडार रहा है, जबकि नवम्बर, 2016 में इसकी कुल मांग 12.44 लाख टन आंकी गई है।"

उन्होंने कहा कि नवम्बर, 2016 में 4.08 लाख टन एमओपी और 11.16 लाख टन एनपीके उर्वरक की आवश्यकता है, जबकि एक नवम्बर, 2016 को इसका शुरुआती भंडार क्रमश: 5.25 और 15.05 लाख टन रहा।

अनंत कुमार मंत्री केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक

मंत्री ने कहा, "उर्वरक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी राज्य सरकारों के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए स्थिति का जायजा लिया। विभाग ने उन्हें इस आशय के आवश्यक निर्देश दिए हैं कि देशभर में उर्वरकों की सहज बिक्री सुनिश्चित की जाए।"

Tags:
  • New Delhi
  • Modi Government
  • Current Rabi season
  • Fertilizer
  • Union Chemicals and Fertilisers Minister
  • Ananth Kumar