यूपी सरकार 1525 रुपये प्रति कुन्टल पर खरीदेगी गेहूँ

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:01 IST

लखनऊ।उत्तर प्रदेशसरकारनेआपदा से मार खाए किसानों की मदद के लिएरबी 2015-16 के गेंहूं काक्रय हेतु रबी विपणन2016-17 मेंन्यूनतम समर्थन मूल्य1525 रुपये प्रति कुन्टल निर्धारित किया है।

इस सम्बन्ध में सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों, खाद्य आयुक्त तथा विभागीय अधिकारियों को प्रपत्र प्रेषित किया गया है,जिसमें सभी अधिकारियों को इसका अनुपालन करने को कहा गया है।अभी तक गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1450 रुपये के आस-पास था



Tags:
  • India