योगी के शपथ ग्रहण में पहुंचे अखिलेश और मुलायम, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

Ankit Mishra | Mar 19, 2017, 16:14 IST

लखनऊ। स्मृति उपवन में आज उस समय सब आश्चर्यचकित हो गए जब सीएम के ताजपोशी वाले मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंच गए। अखिलेश ने मंच में मौजूद केशव प्रसाद मौर्या, विजय बहादुर पाठक, दिनेश शर्मा समेत तमाम नेताओं से गर्मजोशी से मुलाकात की। मंच पर सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी दिखाई दिए।

शपथग्रहण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं से भी मुलाकात की। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी नए मंत्रियों से गर्मजोशी से मुलाकात की।

Tags:
  • akhilesh yadav
  • bjp
  • CM yogi