अगवा तीन सगी बहनें सकुशल बरामद
गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:05 IST
लखनऊ। लखीमपुर से अगवा की गई व्यापारी की तीन बेटियों को पुलिस ने भैरवपुर के जंगलों से बरामद कर लिया। हालांकि अभी तक अपहरणकर्ताओं का पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
16 फरवरी को रात में थाना सिंगाही पर रामबली गुप्ता निवासी खैरीगढ़ थाना सिंगाही खीरी द्वारा सूचना दी गयी कि वो अपने कमरे में सो रहे थे तथा उनकी मुन्नी देवी व नौकरानी तारावती व तीनों बेटियों उपमा गुप्ता, रोहिनी गुप्ता व संतोषी गुप्ता घर के अन्दर आग ताप रही थी। इतने में घर के बाहर छह लोग मुंह बांध कर आये और उपरोक्त सभी को असलहा दिखाकर पकड़ ले गये। कुछ दूरी पर उसकी पत्नी व नौकरानी को गाँव से बाहर ले जाकर मारपीट कर छोड़ दिया और उसकी तीनों लड़कियों को मारते पीटते हुए तीन मोटरसाइकिलों से ले गये। कुछ देर बाद लड़की उपमा गुप्ता के मोबाइल से उसके मोबाइल पर कॉल करके 50 लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं। सोमवार देर शाम ग्राम भैरवपुर के जंगल में तीनों लड़कियां सकुशल बरामद कीं।
16 फरवरी को रात में थाना सिंगाही पर रामबली गुप्ता निवासी खैरीगढ़ थाना सिंगाही खीरी द्वारा सूचना दी गयी कि वो अपने कमरे में सो रहे थे तथा उनकी मुन्नी देवी व नौकरानी तारावती व तीनों बेटियों उपमा गुप्ता, रोहिनी गुप्ता व संतोषी गुप्ता घर के अन्दर आग ताप रही थी। इतने में घर के बाहर छह लोग मुंह बांध कर आये और उपरोक्त सभी को असलहा दिखाकर पकड़ ले गये। कुछ दूरी पर उसकी पत्नी व नौकरानी को गाँव से बाहर ले जाकर मारपीट कर छोड़ दिया और उसकी तीनों लड़कियों को मारते पीटते हुए तीन मोटरसाइकिलों से ले गये। कुछ देर बाद लड़की उपमा गुप्ता के मोबाइल से उसके मोबाइल पर कॉल करके 50 लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं। सोमवार देर शाम ग्राम भैरवपुर के जंगल में तीनों लड़कियां सकुशल बरामद कीं।