वीडियो : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में नदी में नहाने गए 5 दोस्तों की डूबने से मौत

गाँव कनेक्शन | May 24, 2017, 15:45 IST

लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के कई घरों में मातम छाया हुआ है। यहां नदी में नहाने गए पांच बच्चे नदी में डूब गए। पुलिस ने बच्चों के शवों को गोताखोरों की मदद ने निकाल लिया। पीड़ित घरों में मातम छाया है।

बुधवार को सदर कोतवाली से सटे मिदनियां गाँव में हादसा हुआ, छुट्टी वाले दिन ये किशोर अपने ग्रुप के साथ नहाने गए थे। लेकिन ये मौज मस्ती उनके मौत का कारण बन गई। ये पांचों किशोर अलग- अगल मोहल्ले के थे। अचानक नहाने का प्रोग्राम बनाकर ये सभी नदी के पास मिले।

हादसे के बाद मौके पर जुटी भीड़ नहाते समय अचानक एक लड़का गहरे पानी मे चला गया उसे बचाने के चक्कर में एक- एक करके सभी दोस्त गहरे पानी में फंस गए। हादसा रपटा पुल के पास हुआ है। जब तक कोई देखता तब तक पांचों गहराई में डूबने लगे। आवाज सुनकर कुछ लोग घटनास्थल पर पहुंचे जहां दो बच्चों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस और गाँव वालों ने मिलकर तीन और बच्चों को निकाला। तीनों की डूबकर मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद घर वालों में मातम मचा है।

कम्यूनिटी जर्नलिस्टः प्रतीक श्रीवास्तव
संबंधित ख़बर- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 300 मीटर गहरी खाईं में गिरी यात्रियों से भरी बस, 21 लोगों की मौत

Tags:
  • uttar pradesh
  • Hindi News
  • Samachar
  • lakhimpur khiri
  • acident