दोस्ती कर छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी फरार

गाँव कनेक्शन | Feb 13, 2017, 16:10 IST

जयपुर(भाषा)। राजस्थान के कोटा शहर में रहकर कोचिंग करने वाली छात्रा के साथ दोस्ती कर पहले उसका भरोसा जीता बाद में उसके साथ दुष्कर्म करके आरोपी फरार हो गया। छात्रा ने विज्ञान नगर थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

विज्ञान नगर थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उदयपुर निवासी कृष्णवीर सिंह ने अठारह साल की छात्रा से सितम्बर 2016 में दोस्ती की और बाद में धोके से छात्रा के साथ आरोपी मुह काला कर फरार हो गया। पीड़ित छात्रा कोलकाता की रहने वाली है।

पीड़िता ने कृष्णवीर सिंह के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज करवाया है। फरार आरोपी की तलाश कर पुलिस घटना से पर्दा उठाने के लिए जाँच कर रही है।

Tags:
  • complaint
  • Misdemeanor
  • confidence
  • Investigating the case
  • victim