कर्बला के शहीदों की याद में मातम

अभिषेक वर्मा | Sep 16, 2016, 16:00 IST

लखनऊ।हजरत मोहम्मद इमाम-ए-हुसैन और इमाम-ए-हसन की याद मेंदसवीं मुहर्रम का जुलूस चौक स्थित नाजिम साहब का इमामबाड़ा से कर्बला तालकटोरा तक निकाला गया। जुलूस अकबरी गेट, नक्खास, बिल्लौचपुरा, हैदरगंज होते हुए कर्बला तालकटोरा पहुंच कर खत्म हुआ।

हर कोई हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद कर आंसू बहा रहा था। जुलूस के आगे लोग मातम करते चल रहे थे।

जब मौलाना ने इमामबाड़े से इमाम हुसैन की शहादत का मंजर बयां किया, तो वहां मौजूद अज़ादार ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे। इसके साथ जुलूस में शामिल लोग कमां, जंज़ीर से मातम करते हुए कर्बला गए। मातम में छोटों से लेकर बड़े तक शामिल रहे।

जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए प्रशासन की तरफ से पर्याप्त व्यवस्था की गयी। लखनऊ के जिलाधिकारी राजशेखर ने जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

Tags:
  • India