मुजफ्फरनगर दंगों का पांच हजार रुपए ईनामी आरोपी सुनील उर्फ लाला गिरफ्तार

Sanjay Srivastava | Feb 17, 2017, 14:23 IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) (भाषा)। वर्ष 2013 मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान तीन लोगों की हत्या के मामले में एक आरोपी को जिले के तितावी इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि वर्ष 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान जिले के मोहम्मदपुर-रायसिंह गाँव में तीन युवकों की हत्या करने के आरोपी सुनील उर्फ लाला को कल गिरफ्तार कर लिया गया। अपराध शाखा के प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम था।

वर्ष 2013 में मुजफ्फरनगर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हुए सांप्रदायिक दंगों में 60 लोगों की मौत हो गई थी और 40,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए थे।