दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिया इस्तीफा, जाते-जाते केजरीवाल से कहा ...

Jamshed Qamar | Dec 22, 2016, 17:04 IST

एलजी नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है। आज उन्होंने अपना इस्तीफा भारत सरकार को भेजा और कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जो सहयोग मिला उसके लिए वो शुक्रगुज़ार हैं। जंग ने दिल्ली की जनता का भी आभार व्यक्त किया। राज भवन की तरफ से दिए गए वक्तव्य के मुताबिक माना जा रहा है कि नजीब वापस शिक्षा के लिए काम करना चाहते हैं। इस मौके पर, पिछले दो सालों से तमाम मतभेदों के बावजूद उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद कहा। जंग 9 जुलाई 2013 से दिल्ली के उपराज्यपाल थे।

Tags:
  • Najeeb Jung
  • नजीब जंग
  • Najeeb resingns
  • नजीब इस्तीफा