भारत में हिंदू आबादी में आ रही है कमी, जबकि अल्पसंख्यकों की बढ़ रही जनसंख्या : रिजिजू

Sanjay Srivastava | Feb 13, 2017, 14:42 IST

नई दिल्ली (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि भारत में हिंदू आबादी में कमी आ रही है, जबकि अल्पसंख्यकों की जनसंख्या बढ़ रही है।

रिजिजू ने ट्वीट किया, "हिंदू आबादी भारत में कम हो रही है, क्योंकि हिंदू कभी धर्म परिवर्तन नहीं कराते। वहीं, अल्पसंख्यकों की जनसंख्या आसपास के देशों के मुकाबले बढ़ रही है।"

मंत्री ने कांग्रेस के हवाले से छपी उस समाचार रिपोर्ट पर यह प्रतिक्रिया दी है, जिसमें कहा गया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार अरुणचाल प्रदेश को हिंदू बहुल राज्य में तब्दील करने की कोशिश कर रही है।' उन्होंने समाचार की क्लिपिंग भी ट्विटर पर पोस्ट की है।

रिजिजू ने कहा, "कांग्रेस को इस तरह के भड़काऊ बयान नहीं देना चाहिए। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। यहां सभी धार्मिक समूहों को स्वतंत्रता प्राप्त है और वे शांति के साथ यहां रहते हैं।"

Tags:
  • India
  • New Delhi
  • Kiren Rijiju
  • Twitter handle
  • Hindu majority
  • Hindu population in India
  • Minority population grew
  • Hindu pollution is reducing in India
  • किरण रिजिजू
  • भारत में हिंदू आबादी