एजीबी में कैश खत्म, समधन में रोड जाम का प्रयास

गाँव कनेक्शन | Nov 18, 2016, 22:35 IST

स्वयं डेस्क

कन्नौज। जिले की बैंक शाखाओं में नगदी की कमी आड़े आ रही है। लाइन में लगे सभी लोगों के नोट नहीं बदल पा रहे हैं और न ही सभी की निकासी हो पा रही है। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखाओं में नगदी न पहुंच पाने से काफी दिक्कतें आईं। समधन में तो लोगों ने शाखा नहीं खुलने दी। रोड जाम का प्रयास किया।

शुक्रवार को आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की शाखाओं में नगदी नहीं पहुंच पाई। सभी प्रकार की 121 बैंकों को मिलाकर जिले में 44 शाखाएं एजीबी की हैं। इनमें खाताधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अधिकतर लोग उदास होकर लौट गए। जिनके सब्र का बांध टूटा तो उन्होंने नोकझोंक की। कहीं-कहीं गाली-गलौज के मामले भी प्रकाश में आए।

इस संबंध में जनपद के लीड बैंक मैनेजर बताते हैं, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखाओं में कैश की दिक्कत आई थी। उन्होंने सहयोग कर नगदी भिजवाई है। नए 2000 के नोट पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही हैं। इसलिए दिक्कतें आ रही हैं। दो-तीन दिन में समस्या कम हो जाएगी।

राकेश सक्सेना, रीजनल मैनेजर-कन्नौज, आर्यावर्त ग्रामीण बैंक।

Tags:
  • Banks Cash Withdrawals