पाकिस्तान का पलटवार, अफगानिस्तानी सीमा में घुसकर किया आतंकियों का सफाया

गाँव कनेक्शन | Feb 19, 2017, 13:59 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हुए प्रसिद्ध सूफी संत लाल शहबाज कलंदर की दरगाह हमले के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। सेहवन स्थित दरगाह पर गुरुवार को हुए इस आत्मघाती धमाके में 88 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तानी सेना को सीमा पार हमले से जुड़े आतंकवादियों की सूचना मिलने पर, उन्होनें यह कार्रवाई की।

सूत्रों के मुताबिक अफगानिस्तान में बने आतंकी ठिकानों पर शुक्रवार रात को पाकिस्तानी सेना ने हमला किया। फिलहाल, इस बात पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन अगर इसकी पुष्टी होती है तो ये पाकिस्तानी सेना का इस तरह का पहला अभियान होगा।

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के खैबर और मोहमंद आदिवासी एजेंसियों की सीमा से सटे अफगानी इलाकों में पाक सेना ने हमलें किया। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक हमलों में जमात-उल-अहरार आतंकी संगठन के चार कैंपों को निशाना बनाया गया।

Tags:
  • pakistan
  • Afghanistan
  •   Dargah of Sufi saint Lal Shahbaz Qalandar
  • Terrorists targets
  • Militant group Jamaat-ul-Ahrar