तस्वीरों में देखिए यूपी इंवेस्टर्स समिट 2018 की झलकियां
Manish Mishra | Feb 22, 2018, 20:51 IST
प्रदर्शनी में लगाई गई मिट्टी के बर्तन का स्टॉल। दूसरे दिन समिट में चमड़ा उद्योग को लेकर आयोजित किया गया सेशन। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर बनाने को लेकर सेशन के दौरान शामिल हुईं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण। यूपी में फिल्म सूचना प्रसारण राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी से मिलते फिल्म निर्माता सुभाष घई। समिट में शामिल हुए फिल्म निर्माता बोनी कपूर। यूपी में फिल्म निर्माण की संभावनाआें पर सेशन के दौरान संबोधित करते सूचना निदेशक अनुज झा। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना के तहत हर जिले के रखे गए उत्पाद। प्रदर्शनी में दिखे हेलीकॉप्टर के प्रोटो टाइप मॉडल। कॉरपोरेट प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश पुलिस का भी लगा स्टॉल। यूपी पुलिस की यूपी 100 बाइक के साथ लगाया गया स्टॉल।