BREAKING NEWS : शशिकला सरेंडर करने पहुंची

Jamshed Qamar | Feb 15, 2017, 17:37 IST

आय से अधिक मामले में दोषी साबित होने के बाद शशिकला सरेंडर करने पहुंची। वो बेंगलुरू सरेंडर कर रही हैं। इससे पहले शशिकला ने मोहलत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इंकार कर दिया था। सरेंडर करने के लिए शशिकला जयललिता की समाधि पहुंची और फिर एमजीआर मेमोरियल भी गईं थी।

Tags:
  • bangalore
  • Shashikala