शिक्षकों ने मुलायम सिंह और सीएम अखिलेश यादव की फोटो रखकर किया यज्ञ

Vinay Gupta | Sep 16, 2016, 16:10 IST

लखनऊ। लक्ष्मण मेला मैदान में अपनी मागों को लेकर पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे उत्तर प्रदेश प्रबंधक शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मंगलवार को मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो हनुमान जी की फोटो के साथ रखकर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया।

मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दशरथ यादव ने बताया कि उनके मोर्चा ने सपा सरकार से पिछले 5 अक्टूबर 2006 का शासनादेश निरस्त करते हुए 31 मार्च 1994 का शासनादेश बहाल किए जाने की मांग की थी। जिसे लेकर शिक्षकों ने विधानभवन के सामने आत्मदाह की कोशिश भी की थी। लेकिन राज्य सरकार की ओर से अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई है।

Tags:
  • India