सोलर पावर से चलने वाला पहला कलेक्ट्रेट बना लखनऊ कलेक्ट्रेट

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:29 IST

लखनऊ। लखनऊ कलेक्ट्रेट उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा कलेक्ट्रेट बन गया है जहां की बि़जली पूरी तरह से सोलर पावर से चलेगा।



रबिवार को जिले केप्रभारीमंत्री शिव प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश के 'पहले सोलर कलेक्ट्रेट' का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 'कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय' की 56 छात्राओं को 'सौर लालटेन' वितरित की गईं।

Tags:
  • India