यूपी : फर्जी डिग्रियों के सहारे कर रहे थे नौकरी, 12 शिक्षक बर्खास्त

गाँव कनेक्शन | Apr 19, 2018, 16:37 IST

बहराइच । बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे 12 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बर्खास्त शिक्षकों में पांच महिलाएं हैं। जांच शुरू होने के बाद से सभी शिक्षक फरार थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

बहराइच के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया, "बीते कुछ साल में जिले के प्राथमिक विद्यालयों में टी.ई.टी. उत्तीर्ण, बी.एड. डिग्री धारियों की नियुक्ति हुई थी। इनमें कन्नौज, एटा, कानपुर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा के शिक्षक शामिल थे। इनमें एक शिक्षक की नियुक्ति 2016 में, चार की नियुक्ति 2017 में और सात शिक्षकों की नियुक्ति 2011 में हुई थी।"

यह भी पढ़ें- इस डीएम ने सुधार दिया शिक्षा का स्तर, बेटियों के भविष्य के लिए जुटाए 8 करोड़ रुपए

अधिकारी ने बताया, "कुछ डिग्रियां फर्जी होने की शिकायत मिलने पर जब जांच करवाई गयी तो आरोपी शिक्षकों की बी.एड. की डिग्रियां संदिग्ध मिलीं। मामला अदालत पहुंचने पर डिग्रियों की जांच अपर पुलिस महानिदेशक विशेष जांच दल (एसआईटी), उत्तर प्रदेश को सौंपी गयी।"

उन्होंने बताया, "एसआईटी जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी शिक्षकों को 22 दिसंबर 2017 को नोटिस भेजा गया था, लेकिन नोटिस मिलने पर फर्जीवाड़े का खुलासा होते देख सभी शिक्षक ड्यूटी से नदारद हो गए।"

उन्होंने आगे बताया, "तीन महीने तक इंतजार के बाद भी इन शिक्षकों का जवाब नहीं मिला। कल अधिकारी ने इन सभी शिक्षको को बर्खास्त करते हुए इनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया।"

(एजेंसी )

यह भी पढ़ें- दो दोस्तों की मुहिम लाई रंग, बस्तियों के बच्चों को मिल रही मुफ्त शिक्षा

Tags:
  • Basic Education
  • District Basic Education Department
  • Directorate of Basic Education
  • School education