51 हजार हेक्टेयर में Aromatic Plants की खेती | अरोमा मिशन पर CIMAP निदेशक से ख़ास बातचीत
Gaon Connection | Jan 09, 2026, 17:47 IST
भारत में खेती अब सिर्फ़ अनाज तक सीमित नहीं रही। Aroma Mission के तहत किसानों ने औषधीय और सुगंधित फसलों की खेती अपनाकर अपनी आमदनी के नए रास्ते खोले हैं।आज देश में 51,000 हेक्टेयर से ज़्यादा ज़मीन पर लेमनग्रास, पामारोज़ा, वेटिवर और मेंथा जैसी सुगंधित फसलें उगाई जा रही हैं, जिनसे अब तक 5,000 टन से ज़्यादा एसेंशियल ऑयल का उत्पादन हुआ है।यह मिशन सिर्फ़ खेती नहीं बदल रहा, बल्कि किसानों को परफ्यूम, कॉस्मेटिक और फार्मा इंडस्ट्री से जोड़ रहा है। कम पानी, कम लागत और ज़्यादा मुनाफ़ा - Aroma Mission किसानों के लिए fragrance-based farming revolution बन चुका है। हाल ही में राष्ट्रपति के हाथों अरोमा मिशन को राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सीएसआईआर- केंद्रीय औषध एवं सगंध अनुसंधान संस्थान (CIMAP) के निदेशक डॉ प्रबोध त्रिवेदी गाँव कनेक्शन के ख़ास इंटरव्यू में अरोमा मिशन की उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं।