नलनीश नील: गांव से आकर बॉलीवुड में हीरो बनने का सफर

Eshwari Shukla | Aug 23, 2019, 12:23 IST

"दूर-दूर तक खानदान में कोई फिल्मी बैकग्राउंड तो है ही नहीं हमारा" नलनीश नील की कही इन बातों से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके लिए गांव से आकर बॉलीवुड में काम करना ज़रा मुश्किल तो रहा ही होगा। नलनीश नील ने III Smoking Barrels, Fukrey Returns, Shuddh Desi Romance, Bhor और Raees जैसी फिल्मों में काम किया है। ग्लैमर की चकाचौंध से ज़रा अलग सामान्य से दिखने वाले नलनीश लखनऊ पहुंचे थे, अपनी आने वाली फिल्म Gulabo Sitabo की शूटिंग के लिए।

गांव कनेक्शन पर नलनीश ने हमसे साझा की अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी वो बातें जो हर उस इंसान के लिए एक उम्मीद हैं इस बात की कि सपने भले है किसी छोटे शहर या गांव की उस गली में देखें जाएं जो अप्रसिद्ध या अनजान हो, एक रोज वो सच होकर आंखों के सामने होते हैं। जब वो आपको आम से ख़ास बना देते हैं।

RDESController-171


उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक छोटे से कस्बे बंडा में जन्में नलनीश ने बॉलीवुड में करियर बनाने का कभी सोचा भी नहीं था। वो इसे अपनी डेस्टिनी मानते हैं। फिल्में देखने के शौक़ीन नलनीश घर के बाहर दोस्तों के यहां टीवी देखने जाया करते थे, जिसके बाद उनके पिता को घर पर टीवी लानी ही पड़ी।

वो जागरण में भी गा लिया करते थे, इन सबसे उनकी 300 की कमाई हो जाती थी। नलनीश को इस बीच मार्शल आर्ट सीखने का भी शौक लगा। आज भी नलनीश शूटिंग के बीच अपने लिए सुबह जिमनास्ट और मार्शल आर्ट का टाइम निकाल लेते हैं। नलनीश भारत नाट्य अकादमी में 2010 बैच के छात्र रहे हैं। शाहजहांपुर से इन्होंने थिएटर की शुरुआत की और FTII से एक्टिंग की बारीकियां सीखीं।

RDESController-172


नलनीश पुणे को मुंबई से एक बेहतर शहर मानते हैं, वो कहते हैं मुंबई में जगह नहीं हैं, वहां लगता है की लोग कबूतरों की तरह रह रहे हैं। नलनीश का मानना है "ऑफर (फिल्मों में) मिलते ही नहीं हैं, वो तो बड़े-बड़े घर के लड़कों ऑफर मिलते हैं।"

नलनीश बताते हैं मैंने इंटरनेट की मदद लेकर चीज़ें सर्च की। काम मिला, फिल्में मिलती चली गईं, शुद्ध देसी रोमांस फिल्म मिली और फिर धीरे-धीरे दूसरे काम मिलना शुरू हुए। नलनीश की फिल्म भोर जो देश के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल International Film Festival Of India (IFFI) में दिखाई जा चुकी है, नलनीश के एक्टिंग करियर अहम फिल्म साबित हुई। ये फिल्म बिहार की मुसहर जनजाति पर बनाई गई है।

नए नई पीढ़ी के कलाकारों के लिए कहते हैं, वो शांत रहे और बहुत सी चीज़ों में उलझे ना। नलनीश जल्द आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो में नज़र आने वाले हैं, इसमें वो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आएंगे। नलनीश बताते हैं ये एक्टर्स बहुत ही विनीत स्वभाव के हैं।

RDESController-173


नलनीश कहते हैं अभी मैं जीरो हूं और मुझे अभी बहुत कुछ अचीव करना है। नलनीश इंटरव्यू के अंत में बताते हैं गांव में गुल्ली डंडा खेलने, खेतों में साइकिल चलाने, कंचे खेलने इनमें एक अलग ही मिठास है। इंग्लिश में फेल हो जाने की बात जिस पर वो बचपन में बहुत रोये थे आज हंस-हंस कर बताते हैं। अभी शुरुआत है, नलनीश अपने करियर से बहुत सी उम्मीदें लगाए बैठे हैं। फिल्मों में आने का भी ना सोचने वाले नलनीश को अब यहीं अपना आने वाला कल दिखता है।





Tags:
  • Nalneesh Neel
  • Gulabo Sitabo
  • Bollywood
  • Story