State of Global Air 2025: क्या वाकई प्रदूषण हमारी उम्र घटा रहा है?
Gaon Connection | Dec 02, 2025, 13:28 IST
State of Global Air 2025 रिपोर्ट सामने आई है और इसके आंकड़े बेहद डराने वाले हैं।भारत में खासकर युवाओं की औसत उम्र 2 से 3 साल तक कम हो रही है, सिर्फ इसलिए क्योंकि हम रोज़ प्रदूषित हवा में सांस ले रहे हैं। जिस हवा को सबसे जरूरी माना गया था, वही आज धीरे-धीरे हमारी ज़िंदगी कम कर रही है।