एक सफल गन्ना किसान के ये 5 गुरुमंत्र बढ़ा सकते हैं आपका उत्पादन
Diti Bajpai | Nov 13, 2019, 12:51 IST
Watch अगर आप गन्ने की खेती करते हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हो तो महाराष्ट्र के सफल गन्ना किसान अमोल पाटिल के ये पांच टिप्स आपके काम आ सकते हैं। सांगली जिले के अमोल पाटिल के पास इस साल 25 एकड़ गन्ना है। वो सिर्फ गन्ने की खेती करते हैं और दूसरे किसानों के बीच अपने अनुभव साझा करते हैं। अमोल पाटिल पिछले 7 वर्षों से लगातार अपने खेतों में एक हजार प्रति कुंतल (एक एकड़) से ज्यादा का उत्पादन ले रहे हैं। अमोल का मानना है कि कुछ बाते हैं जिन्हें ध्यान रखकर दूसरे राज्यों के किसान अपना उत्पादन बढ़ा सकते हैं। वीडियो-