कबाड़ में मत बेचिए अर्थिंग वाला तार और पुराने बर्तन, इनसे सजेगा घर का कोना

Gurpreet Singh | Aug 17, 2018, 13:10 IST

गुरप्रीत सिंह पेशे से इंजीनियर हैं और उनका शौक है बेकार लगने वाली चीजों को खूबसूरत और उपयोगी चीजों में बदलना। अपने कॉलम 'कबाड़ से कलाकारी' में इस बार गुरप्रीत हमें सिखा रहे हैं कि कैसे बेकार पड़े तांबे के तार और पुराने बर्तनों से घर की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं।

घर में पड़े पुराने बर्तनों को या तो हम किसी संदूक में बंद करके भूल जाते हैं या फिर उन्हें सिरदर्द समझकर नए बर्तनों से बदलने की जुगत में रहते हैं। वैसे सेहत के लिहाज से पीतल या कांसे के ये बर्तन एल्युमिनियम के बर्तनों से कहीं बेहतर हैं, पर फिर भी अगर इन्हें इस्तेमाल नहीं करना है तो इन्हें औने-पौने में बेचने की बजाय इनसे खूबसूरत फूलदान बनाए जा सकते हैं बस आपको तांबे के पुराने तारों की और जरूरत होगी। तरीका एकदम सिंपल है देखिए यह वीडियो:



RDESController-819
इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी अर्थिंग वाले तांबे के तार की जिससे स्टैंड बनेगा

RDESController-820
घर में पड़े सभी पुराने बर्तन खोज लीजिए, इन्हीं के हिसाब से आपको स्टैँड बनाना है

RDESController-821
तारों को मोड़कर स्टैंड बनाना है जरूरत पड़े तो वैल्डिंग करा लीजिए

RDESController-822
स्टैंड के ऊपर बर्तन रखकर उसका संतुलन चेक कीजिए

RDESController-823
पुराने बर्तनों को ब्रासो या रेगमाल से घिसकर चमका लीजिए



RDESController-824
फूलदान में पौधे लगा सकते हैं या पानी भरकर उसमें फूल और मोमबत्तियां सजा सकते हैं



Tags:
  • कबाड़
  • तांबे का तार
  • पुराने बर्तन
  • फूलदान