कबाड़ से कलाकारी: सूखी तोरई से बनाइये चमचमाते झूमर या लैंप

Gurpreet Singh | Dec 11, 2018, 08:40 IST

गुरप्रीत सिंह सिखा रहे हैं कबाड़ से लैंप बनाना

सब्ज़ी बनाने के अलावा तोरई से हम एक खूबसूरत लैंप या झूमर बना सकते हैं. कैसे? बता रहे हैं गुरप्रीत सिंह इन तस्वीरों और वीडियो में..

सूखी, पीली पड़ चुकी कुछ तोरियों को इकठ्ठा कर लें



इस तरह से तोरई के छिलके उतार लें





अब उसके स्लाइसेस काट लें



और एक जगह इकठ्ठा कर लें



जाली और वायर अलग कर लें



ऐसी गोल, साइकिल की या किसी एनी वास्तु की फ्रेम लायें



उसके किनारों से घुसते हुए तार ऊपर इकठ्ठा करें



जाली के इस्तेमाल से नीचे की और एक तोकरीनुमा आकार दें

















गोंद की मदद से कटे तोरई के टुकड़ों को जालियों पर चिपकायें



अब इस ढांचे में बल्ब/ सीएफएल लगाइए और झूमर तैयार है



Tags:
  • art
  • art and craft
  • chandelier
  • DIY