आज का हर्बल नुस्खा: पाचन क्रिया ठीक करे आलू-बुखारा

डॉ दीपक आचार्य | Sep 16, 2016, 16:06 IST

आलू-बुखारा पेट सफाई के लिए बेहद कारगर माना जाता है। आलू- बुखारा को बगैर छीलकर खाया जाए तो यह पेट की सफाई में मददगार होता है। सोर्बिटोल और आईसेटिन नामक रसायनों की उपस्थिती के कारण यह बेहद पाचक प्रवृत्ति का होता हैअत: जिन्हें बहुत दिनों से कब्जियत और गैस की शिकायत हो उन्हें दो तीन दिन लगातार दिन में कम से कम दो बार आलू बुखारा के फलों को खाना चाहिए।

Tags:
  • India