टॉर्च की रोशनी में कर दिये मोतियाबिन्द के ऑपरेशन जांच के आदेश

Shrinkhala Pandey | Dec 26, 2017, 15:45 IST

उन्नाव (उत्तर प्रदेश) (भाषा) । जिले में मोतियाबिन्द के 32 रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किये जाने की खबरों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय अधिकारियों ने आज जांच के आदेश दिये हैं।

खबरों के मुताबिक नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कल मोतियाबिन्द रोगियों के ऑपरेशन किये गये। क्षेत्र के 32 मोतियाबिन्द रोगियों का टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन किया गया और मरीजों को भीषण ठंड में जमीन पर लिटा दिया। ऑपरेशन के वक्त कस्बे में ना तो लाइट थी और ना ही जेनरेटर का प्रबंध किया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। एक संस्था की कमी सामने आयी है। उसे काली सूची में डाला जायेगा। प्रसाद ने बताया कि प्रभारी जिलाधिकारी ने भी इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।



Tags:
  • cataracts
  • Cataract disease
  • Eye Care
  • Unnao Samachar
  • मोतियाबिंद