अवसाद के इलाज में कारगर जादुई मशरुम

Sanjay Srivastava | Oct 14, 2017, 13:57 IST

लंदन (भाषा)। एक नए शोध में दावा किया गया है कि सिलोकाइबिन मशरुम यानी जादुई मशरुम बेहद प्रभावी ढंग से अवसाद का इलाज कर सकती है। यह जादुई मशरुम इस बीमारी से परेशान मरीजों के मस्तिष्क के प्रमुख तंत्र की गतिविधि को फिर से शुरू कर सकने में सक्षम है।

ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने अवसाद से पीड़ित कुछ मरीजों के इलाज के लिए सिलोकाइबिन (मशरुम में पाया जाने वाला मन:सक्रिय पदार्थ) का प्रयोग किया। ये वैसे मरीज थे जिनका इलाज पांरपरिक उपचार के जरिए सफल नहीं हो पाया था।

उन्होंने पाया कि इलाज के कई हफ्तों बाद, सिलोकाइबिन लेने वाले मरीजों में बीमारी के लक्षण कम होने लगे। यह शोध साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।