अनार के छिलकों को फेंकना बंद करें
गाँव कनेक्शन | Jan 11, 2019, 06:34 IST
अनार के फल के बारे में कौन नहीं जानता, इसके लाल-लाल रस भरे दानों को लोग बड़े चाव से चबाते हैं और इन दानों का रस निकालकर इसका जूस भी बड़े शौक से पिया जाता है। पारंपरिक जानकार कहते हैं कि ये जूस शारीरिक रूप से कमजोर लोगों को दिया जाए तो बड़ा फायदा करता है। यह तो बात हुई अनार के दानों के जूस की, लेकिन इन दानों को निकालने से पहले अनार के छिलकों को उतारना जरूरी होता है। अनार के छिलके निकलते ही चमकदार दांत दिखाई देने लगते हैं।
क्या क्या खासियत होती है अनार के छिलकों की, कैसे इस्तमाल कर सकते हैं इसे आप? ये जानने के लिए "हर्बल आचार्य" के इस वीडियो को देखें और हर गुरुवार इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी करें।
ये भी पढ़ें: क्या हत्यारे को पकड़ने में मदद की एक पौधे ने?
क्या क्या खासियत होती है अनार के छिलकों की, कैसे इस्तमाल कर सकते हैं इसे आप? ये जानने के लिए "हर्बल आचार्य" के इस वीडियो को देखें और हर गुरुवार इस तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी करें।
ये भी पढ़ें: क्या हत्यारे को पकड़ने में मदद की एक पौधे ने?