जीवन से तनाव दूर कर रहें व्यवस्थित
गाँव कनेक्शन | Jan 08, 2017, 16:30 IST
शजिया सिद्दीकी
आजकल के आधुनिक समय में हर एक के जीवन में तनाव बहुत बढ़ गया है। स्मार्टफोन ने जीवन को आसान तो बना दिया है लेकिन जिंदगी मुश्किल भी हो गई है। लोग एक दूसरे से दूर हो गए हैं। लोग एक दूसरे के साथ कम और मशीनों के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगे हैं। खुशियों की जिम्मेदारी अब लाइक्स पर निर्भर करती है। लोगों पर काम की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। हर कोई अपनी जिंदगी को बेहतर करना चाहता है वो तो हो गई है लेकिन तनाव भी बढ़ गया है।
आजकल के आधुनिक समय में हर एक के जीवन में तनाव बहुत बढ़ गया है। स्मार्टफोन ने जीवन को आसान तो बना दिया है लेकिन जिंदगी मुश्किल भी हो गई है। लोग एक दूसरे से दूर हो गए हैं। लोग एक दूसरे के साथ कम और मशीनों के साथ ज्यादा वक्त बिताने लगे हैं। खुशियों की जिम्मेदारी अब लाइक्स पर निर्भर करती है। लोगों पर काम की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है। हर कोई अपनी जिंदगी को बेहतर करना चाहता है वो तो हो गई है लेकिन तनाव भी बढ़ गया है।
- अपनी जिंदगी में चीजों की अहमियत तय करें कौन सा काम ज्यादा जरूरी है वो पहले करें और जो ज्यादा जरूरी नहीं है उसे बाद में करें। हम न तो रोबोट हैं और न ही सुपरमैन कि सारे काम एक साथ करें।
- बीच-बीच में आराम करना भी जरूरी है। काम करने के बाद आराम भी करें। मशीन भी अगर लगातार काम करती है तो उसका मोटर खराब हो जाता है इसलिए अपने शरीर को इज्ज्त दें और उसकी जरूरत को समझें।
- नाश्ता जरूर करें। दिन की शुरूआत एक बिस्किट और चाय से न करें। उसके साथ भरपेट नाश्ता दिन भर की जरूरत को पूरा करने के लिए जरूरी है।
- अच्छी नींद और व्यायाम शरीर के लिए दवा को काम करता है। जरूरी नहीं है कि कोई जिम या मशीन का ही सहारा लें। चलना, सीढ़ियां चढ़ना या उतरना और घर का काम करना भी व्यायाम है। जहां तक हो सके पैदल चलने की कोशिश करें।
- जिंदगी में मनोरंजन बहुत जरूरी है। चार दिन खूब आराम करें तो एक या दो दिन आराम करें। जो भी चीजें जिंदगी में मजे देती हों वो करें। दोस्तों या रिश्तेदारों से मिलना, मूवी देखने जाना, शॉपिंग करने जाना, घूमना, जिस भी चीज से तनाव कम होता हो वो करें।
- परिवार के लोगों के साथ समय बिताएं। जिस समय उनके साथ बैठें अपना इंटरनेट बंद कर दें। सब लोग साथ में खाना खाने की कोशिश करें।
- अपने नकारात्मक विचारों को अपने जीवन पर हावी न होने दें। अपनों से अच्छी बातें करें जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाते हों।