आस्ट्रेलिया के छह विकेट पर 101 रन, भारत पर जीत के लिए चाहिए सिर्फ 87 रन

Sanjay Srivastava | Mar 07, 2017, 14:38 IST

बेंगलुरु (भाषा)। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत आस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने भारत के 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चाय तक छह विकेट पर 101 रन बनाए। भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाए और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य रखा।

आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 87 रन की दरकार है। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने तीन और उमेश यादव ने दो विकेट चटकाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 28 रन बनाए।