धोनी से कप्तानी के गुर सीख रहे हैं विराट कोहली

Sanjay Srivastava | Feb 02, 2017, 14:14 IST

बेंगलुरु (भाषा)। बेंगलुरू में भारत इंग्लैंड तीसरा टी-20 मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्हें सीमित ओवरों के प्रारुप में फैसले लेने में महेंद्र सिंह धोनी के अपार अनुभव का फायदा मिल रहा है। कोहली अभी सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तानी के मायने में काफी नए हैं।

कोहली ने कहा, ‘‘हालांकि मैं टेस्ट प्रारुप में कप्तानी कर रहा था लेकिन वनडे और टी20 मैच काफी तेज होते हैं, इसलिए ऐसे व्यक्ति (धोनी) से अहम मौकों पर सलाह लेना, जिसने इस स्तर के क्रिकेट की टीम की काफी लंबे समय तक कप्तानी की हो और वह खेल को अच्छी तरह समझता हो, कोई बुरा विचार नहीं है।''

इस युवा कप्तान ने खुलासा किया कि शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चाहल के गेंदबाजी कोटे के खत्म होने के बाद वह हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी कराना चाहते थे लेकिन धोनी और आशीष नेहरा ने गेंद जसप्रीत बुमराह को देने की सलाह दी, जिन्होंने तीन गेंद में दो विकेट चटकाकर मैच खत्म किया।

विराट कोहली कप्तान भारत

कोहली ने कहा, ‘‘लेकिन मैं कप्तानी में नया नहीं हूं, लेकिन छोटे प्रारुपों में अगुवाई के लिए जिस तरह के कौशल की जरुरत होती है, उसे समझने में संतुलन होना चाहिए। महेंद्र सिंह धोनी इसमें काफी मददगार रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने काफी तेज प्रगति की है, जिसमें काफी युवा खिलाड़ी मौजूद हैं।

कोहली ने कहा, ‘‘हमें वैसे ही परिणाम मिले, जैसे हम चाहते थे। निश्चित रूप से तीनों सीरीज में जीतकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है, सचमुच अब काफी अच्छा है क्योंकि हम अब शीर्ष स्तर की टीम के खिलाफ खेलेंगे। हम समझते हैं कि यह जानते हुए कि हमारी टीम में इतने अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं, उसके बावजूद सभी तीनों सीरीज में अव्वल आने के बाद अच्छा लगता है।''

उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट टीम भी उतनी ही अच्छी है, वनडे में भी हमारे पास तीन-चार अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन बाकी सारे खिलाड़ी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है, सभी युवा हैं, जो मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट के लिए काफी मनोबल बढ़ाने वाला है।'' कोहली ने कहा कि सभी तीनों सीरीज जीतने की सबसे अच्छी बात यह है कि ‘‘युवा खिलाडी व्यक्तिगत प्रदर्शन के बजाय टीम के लिए मैच जीतने के लिए भूखे थे।''

उन्होंने कहा कि स्पिनर युजवेंद्र चाहल के मध्य ओवरों में विकेट चटकाने से उनके लिए काम आसान हो गया।

कोहली ने कहा, ‘‘अगर हमें मध्य के ओवरों में विकेट नहीं मिलते तो बेंगलुरु में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, कोई भी स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं लगता और दुनिया का कोई भी बल्लेबाजी लाइनअप अंत में फटाफट रन जुटाता है, इसलिए इस मैच में हमारे लिए अहम चीज मध्य के ओवरों में विकेट हासिल करना रही और चाहल ने ये विकेट हासिल कर काफी अच्छा काम किया।''

उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम के आउट होने का आईपीएल नीलामी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के चुने जाने पर कोई असर नहीं होगा। मेहमान टीम ने आठ रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिए थे और मैच में बुरी तरह हार गई थी। कोहली ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इस प्रदर्शन से किसी के भी आईपीएल में चुने जाने के मौके पर कोई प्रभाव पड़ेगा। यह निर्भर करता है कि कौन सी टीम किसे चाहती है जो उनकी टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करे।''

Tags:
  • virat kohli
  • bangalore
  • MS DHONI
  • Jaspreet Bumrah
  • India England Third T20 Match
  • Yuzvendra Chahal