दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप 2018 : भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा

Sanjay Srivastava | Jan 14, 2018, 12:06 IST

दुबई (आईएएनएस)। दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप 2018 में पांचवें वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज अजय कुमार रेड्डी और सुनिल रमेश के नाबाद शतकों की मदद से बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा दिया। भारत को विश्व कप में आज रविवार को नेपाल का सामना करना है।

टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया और आठ विकेट के नुकसान पर 40 ओवरों में 226 रन बनाए। भारत ने यह लक्ष्य बिना किसी विकेट खोए 18.4 ओवरों में हासिल कर लिया।

कप्तान अजय कुमार रेड्डी 60 गेंदों पर 101 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 14 चौके मारे। उन्हें सुनील का साथ मिला जिन्होंने 57 गेंदों में 17 चौकों की मदद से 105 रन बनाए।

अजय ने अपनी गेंदबाजी से भी प्रभावित किया और आठ ओवरों में चार विकेट लिए। दीपक मलिक और पंकज भुई को दो-दो विकेट मिले।

भारत को विश्व कप में आज रविवार को नेपाल का सामना करना है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।