कबड्डी विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

गाँव कनेक्शन | Oct 12, 2016, 11:11 IST

अहमदाबाद (आईएएनएस)| खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान भारतीय टीम ने मंगलवार को कबड्डी विश्व कप-2016 के अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 37 अंकों के अंतर से हरा टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-ए के इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से मात दी।

पहले मैच में दक्षिण कोरिया से हारने के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना खाता खोला था। मेजबान टीम बांग्लादेश पर शुरू से ही हावी रही। पहले हाफ की समाप्ति के बाद भारत ने मेहमानों पर 27-10 की बढ़त ले ली थी।

दूसरे हाफ में देखना यह था कि भारत जीत के अंतर को कितान बढ़ा पाता है। मेजबान ने दूसरे हाफ में अपने खाते में 30 अंक जोड़े। बांग्लादेश दूसरे हाफ में 10 अंक ही हासिल कर पाई।

भारतीय टीम ने रेड से 28, टैकल से 20 और ऑल आउट से 8 अंक अपने खाते में डाले। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

वहीं बांग्लादेश ने रेड से 12, टैकल से सात अंक जोड़े। उसे एक भी ऑल आउट अंक हासिल नहीं हुआ। उसे एक अतिरिक्त अंक भी मिला।

Tags:
  • Ahmedabad
  • Kabaddi World Cup 2016
  • Bangladesh-India match
  • कबड्डी विश्व कप -2016