टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने का सिलसिला कायम रहेगा: ठाकुर

गाँव कनेक्शन | Oct 08, 2016, 11:24 IST

इंदौर (भाषा)। इंदौर में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के आयोजन के प्रयोग को सही करार देते हुए BCCI प्रमुख अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने का सिलसिला बरकरार रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की स्थानीय होलकर स्टेडियम में शुरुआत से ठीक पहले ठाकुर ने कहा, ''हमने टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने की पहल की है। इस सिलसिले में इंदौर में टेस्ट मैच के आयोजन का प्रयोग सही साबित हुआ है। हम आगे भी टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाते रहेंगे।''

भारत-न्यूजीलैंड मैच मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। BCCI प्रमुख ने इस मैच के आयोजन के लिये मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की तारीफ करते हुए कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि इंदौर में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच सफल रहेगा। MPCA ने इसके आयोजन के लिये शानदार काम किया है।'' ठाकुर ने कहा, ''हम इंदौर के दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने भारत-न्यूजीलैंड मैच को लेकर खूब उत्साह दिखाया।''

BCCI की नवंबर में आयोजित वार्षिक साधारण सभा (AGM) में इंदौर के साथ पुणे, राजकोट, विशाखापत्तनम, धर्मशाला और रांची को टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया था।

Tags:
  • India
  • New Zealand
  • Test cricket
  • BCCI
  • Indore
  • International Test
  • BCCI chief Anurag Thakur
  • India-New Zealand Test series