इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम को स्थायी कोच की जरूरत : एडम लैलाना

Sanjay Srivastava | Nov 10, 2016, 16:53 IST

लंदन (आईएएनएस)| लीवरपूल क्लब के मिडफील्डर एडम लैलाना का कहना है कि इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम को स्थिरता बनाए रखने के लिए नए स्थायी कोच की जरूरत है और इसका फैसला जल्द से जल्द होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सैम एलरदाइस को इंग्लैंड के कोच पद से हटाए जाने के बाद से गारेथ साउथगेट अंतरिम कोच के तौर पर काम कर रहे हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, साउथगेट (46) विश्व कप क्वालीफायर में होने वाले अगले दो मुकाबलों में इंग्लैंड टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। 11 नवंबर को स्कॉटलैंड से और 15 नवंबर को स्पेन से मुकाबला होगा।

लैलाना (28) ने कहा, "हम इन मैचों में साउथगेट के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। आशा है कि वह स्थायी रूप से कोच बनने के लिए पर्याप्त काम करेंगे।"

उन्होंने कहा, "साउथगेट को इंग्लैंड की टीम के स्थायी कोच के रूप में चुना जाएगा कि नहीं, इसकी जानकारी जितनी जल्दी मिलेगी, उतना ही हमारे और उनके लिए अच्छा होगा।"

Tags:
  • London
  • Adam Lallana
  • Liverpool club