इंग्लैंड के कप्तान कुक को खुद से पूछना चाहिए, क्या वह कप्तानी के लायक हैं : वान

Sanjay Srivastava | Dec 21, 2016, 12:23 IST

लंदन (भाषा)। भारत इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला में भारत के हाथों टेस्ट श्रृंखला में 4-0 से मिली हार के बाद एलेस्टेयर कुक की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि टीम को इस सलामी बल्लेबाज की ताकत और रनों की जरुरत है, नेतृत्व की नहीं।

वान ने डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा,‘‘जब आप कप्तान हैं और टीम हार रही है तो आप खेल का मजा नहीं ले सकते, आप सुबह उठते हैं और आपको खेलने की इच्छा नहीं करती। कुक ने खेलने की वह ऊर्जा और इच्छाशक्ति फिर हासिल कर ली है, टीम को उसकी ताकत और रनों की जरुरत है, कप्तानी की नहीं।''

उन्होंने कहा कि कुक को खुद से पूछना चाहिए कि क्या वह कप्तानी के लायक हैं। उन्होंने कहा,‘‘ कोई उस पर कुछ नहीं देने का आरोप नहीं लगा सकता लेकिन लगातार हार रही टीम को अगले सत्र में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ले जाना कहां तक सही है. उसे खुद से सवाल करना होगा कि क्या उसे कप्तानी करनी चाहिए।'

उन्होंने कहा,‘‘ यदि उसे लगता है कि वही सही कप्तान है तो उसे सभी प्रारुपों में खेलने वाले खिलाड़ियों को बैठाकर पूछना चाहिए कि टीम को सही दिशा में कैसे ले जाया जाए।''

Tags:
  • Alastair Cook
  • London
  • India England Cricket Test Match series
  • Michael Wan