भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने बनाए आठ विकेट पर 268 रन

Sanjay Srivastava | Nov 26, 2016, 17:19 IST

मोहाली (पंजाब) (आईएएनएस)| मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में भारत इंग्लैंड तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और शाम को खेल खत्म होने तक पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 268 रन बना लिए हैं।स्टम्प्स तक आदिल राशिद (4), गारैथ बैटी के साथ विकेट पर टिके हुए हैं। बैटी ने खाता नहीं खोला है।

इंग्लैंड ने पहले सत्र में चार अहम विकेट गंवा दिए थे लेकिन दूसरे सत्र में जॉनी बेयर्सटो (89) ने बेन स्टोक्स (29) और जोस बटलर (43) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कर टीम को संभाला और इस सत्र एक विकेट के नुकसान पर 113 रन जोड़े।

दिन के अंतिम सत्र में भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारत के उन्हें ऑल आउट करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दिन के अंतिम सत्र में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए और 63 रन बनाए। बेयर्सटो आखिरी सत्र में जयंत यादव की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए।

स्टोक्स के साथ बयर्सटो ने पांचवें विकेट के लिए 57 और बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। बटलर भी तीसरे सत्र में पवेलियन लौटे। हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह टीम में शामिल किए गए क्रिस वोक्स ने बयर्सटो के साथ सातवें विकेट के लिए 45 रनों की एक और महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की वापसी कराई और उसे बेहतर स्थिति में ला दिया।

भारत की तरफ से उमेश यादव, जयंत और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। रविचन्द्रन अश्विन और मोहम्मद समी को एक-एक विकेट मिला।

स्कोर:-

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच के शुरुआती दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।

इंग्लैंड पहली पारी :-

  • एलेस्टेयर कुक का पटेल बो अश्विन 27
  • हसीब हमीद का रहाणे बो उमेश यादव 09
  • जो रुट पगबाधा बो जयंत यादव 15
  • मोईन अली का विजय बो शमी 16
  • जानी बेयरस्टो पगबाधा बो जयंत यादव 89
  • बेन स्टोक्स स्ट पटेल बो जडेजा 29
  • जोस बटलर का कोहली बो जडेजा 43
  • क्रिस वोक्स बो उमेश यादव 25
  • आदिल राशिद खेल रहे हैं 04
  • गेरेथ बैटी खेल रहे हैं 00
अतिरिक्त : 11

कुल योग :- 90 ओवर में आठ विकेट पर : 268 रन

विकेट पतन :- 1-32, 2-51, 3-51, 4-87, 5-144, 6-213, 7-258, 8-266

गेंदबाजी: -

  • शमी 20-5-52-1
  • उमेश यादव 16-4-58-2
  • जयंत यादव 15-5-49- 2
  • अश्विन 18- 1- 43-1
  • जडेजा 21- 3-56- 2


Tags:
  • England score
  • Mohali
  • Mohali Test
  • India England third Test Match first day
  • Cook
  • kohli