रांची टेस्ट लाइव : मार्श और हैंड्सकंब की जुझारू पारी से मैच ड्रा, जडेजा ने झटके 4 विकेट

Mithilesh Dhar | Mar 20, 2017, 16:27 IST

रांची । भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन लंच तक आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 83 रन करके मैच में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली थी लेकिन मार्श और हैंड्सकोंब ने आस्ट्रेलिया को संभाल लिया आैर मैच को ड्रा करा लिया। हालंकि हैंड्सकंब के आउट के होने के बाद मैक्सवेल भी जल्दी लाैट गए लेकिन मार्श ने एक छोर थामे रखा।

आस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 23 रन से की। स्टीव स्मिथ (21) और सलामी बल्लेबाज मैट रेनशा (15) ने धीमी बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती डेढ घंटे भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा। कप्तान विराट कोहली ने इसके बाद गेंदबाजी की कमान इशांत शर्मा को सौंपी जिन्होंने पारी के 29वें ओवर में रेनशा को नीची रहती सीधी गेंद पर पगबाधा कर दिया। रविंद्र जडेजा (33 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद स्मिथ को बोल्ड किया जिससे भारत जीत से छह विकेट की दूरी पर पहुंच गया।

पहली पारी में नाबाद 178 रन बनाने वाले स्मिथ जडेजा की लेग साइड पर पिच हुई गेंद को समझ नहीं पाए और उन्होंने इसे नहीं खेलने का फैसला किया। गेंद हालांकि काफी स्पिन हुई और स्मिथ का आफ स्टंप उखड़ गया।

Tags:
  • विराट कोहली
  • cricket
  • kohli
  • Steve Smith
  • रविंद्र जडेजा
  • Ranchi Test
  • रांची टेस्ट
  • India AustraliaThirdTest Match fourth Day
  • स्टीव स्मिथ
  • टेस्ट