विशाखापट्टनम टेस्ट: भारत ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

गाँव कनेक्शन | Nov 17, 2016, 09:36 IST

विशाखापट्टनम (आईएएनएस)। भारत ने डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पारी शुरू करने का फैसला किया। भारत दो बदलाव के साथ इस मैच में उतरा है। जयंत यादव को पदार्पण का मौका देने का फैसला किया है। वह अमित मिश्रा की जगह शामिल किए गए हैं। वहीं चोट से उबरकर और रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित करके लोकेश राहुल ने राष्ट्रीय टीम में वापसी की है। वह गौतम गंभीर की जगह लेंगे।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के भरोसेमंद बल्लेबाज जोए रूट के करियर का यह 50वां टेस्ट मैच है। इसके अलावा भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय जहां टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन पूरा करने से सिर्फ 20 रन दूर रह गए हैं, वहीं चेतेश्वर पुजारा भी महज इस उपलब्धि से तीन रन की दूरी पर हैं। इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन और क्रिस वोक्स के बीच का संशय समाप्त हो गया है और इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन वापसी करने में सफल हुए हैं। पांच मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद 0-0 से बराबरी पर हैं।

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव।

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), जोए रूट, बेन स्टोक्स, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हासिब हमीद, मोइन अली, जफर अंसारी, आदिल राशिद और जेम्स एंडरसन।

Tags:
  • India
  • Visakhapatnam
  • England
  • India England Test match
  • Jayant Yadav
  • ACA-VCA stadium
  • DR. YS Rajasekhara Reddy