गहरे समंदर में मछली पकड़ने वाली भारत की पहली महिला
Gaon Connection | Jan 14, 2026, 18:50 IST
कौन हैं ये महिला जो समंदर की लहरों से लड़ती, बिना किसी डर के रोज़ गहरे समंदर में उतरती हैं, उस पेशे में, जहाँ महिलाओं की एंट्री ही मना थी? ये हैं रेखा कार्तिकेयन, केरल के त्रिशूर ज़िले के चेट्टुवा बीच की रहने वाली और भारत में डीप सी फिशिंग का लाइसेंस लेने वाली पहली महिला।