December | Written By Smriti Sachdeva | YKIB Season 7 | Neelesh Misra
Gaon Connection Network | Nov 20, 2025, 14:06 IST
नीलेश मिश्रा का काम देश के प्रमुख ऑडियो मंचों पर प्रसारित हुआ है, जिनमें आकाशवाणी, विभिन्न एफएम चैनल और अन्य ऑडियो मंच शामिल हैं। शहरी प्रेम कहानियों से लेकर ग्रामीण नायकों और सुशासन जैसे विषयों पर उनकी कहानियों ने उन्हें भारत का सबसे लोकप्रिय कथा-कर्ताओं में स्थापित किया है। गाँव कनेक्शन ग्रामीण मीडिया संस्थान के संस्थापक के रूप में वे गीतकार, पटकथा लेखक, लेखक, गायक, वक्ता, पत्रकार और मार्गदर्शक जैसी अनेक भूमिकाएँ निभाते रहे हैं। वे भारत के उन प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले कई नए और सार्थक विचार प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने संचार और सृजनात्मकता के विविध क्षेत्रों में प्रभाव छोड़ा है। वे जागरूक और सार्थक उद्यमिता के समर्थक हैं। उनके द्वारा स्थापित स्लो मूवमेंट एक ऐसा प्रयास है जो लोगों को धीमी, सरल और जड़ों से जुड़ी जिंदगी की ओर लौटने के लिए प्रेरित करता है। इस पहल के माध्यम से वे लोगों को उन छोटे-छोटे अनुभवों और खुशियों से दोबारा जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें तेज़ जीवनशैली ने पीछे छोड़ दिया। स्लो मूवमेंट के अंतर्गत ऐसे वीडियो, ऑडियो और अन्य सामग्री प्रस्तुत की जाती है जो लोगों को अपनी जड़ों की ओर लौटने का अवसर देती है, और साथ ही ऐसे उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाते हैं जिनमें सादगी, ईमानदारी और परंपरा की झलक मिलती है। नीलेश मिश्रा ने तीस से अधिक फ़िल्मों के लिए गीत लिखे हैं और कई प्रमुख संगीतकारों के साथ काम किया है। उन्होंने अनेक लोकप्रिय गीतों की रचना की है और अपने संवेदनशील तथा प्रभावशाली लेखन के कारण हिंदी फ़िल्म संगीत में विशेष पहचान बनाई है।