Neelesh Misra Live Storytelling Performance | Soon In Your City
Gaon Connection Network | Nov 20, 2025, 14:10 IST
नीलेश मिश्र का कार्य भारत के प्रमुख ऑडियो मंचों तक पहुँचा है, जिनमें आकाशवाणी, रेड एफएम, बिग एफएम, रेडियो सिटी, रेडियो मिर्ची, रेडियो मंत्र जैसे कई मंच शामिल हैं। शहरी प्रेम कहानियों से लेकर ग्रामीण नायकों और प्रशासन जैसे अनेक विषयों पर उनकी कहानियाँ देश के सबसे लोकप्रिय कथाकारों में से एक के रूप में सुनी जाती हैं। वे ग्रामीण मीडिया मंच गाँव कनेक्शन के संस्थापक होने के साथ-साथ गीतकार, पटकथा लेखक, लेखक, गायक, वक्ता, पत्रकार और संरक्षक भी हैं। वे देश के प्रमुख परिवर्तनकर्ताओं में एक हैं, जिन्होंने कई सामाजिक रूप से प्रभावशाली विचारों की शुरुआत की और अपने अभिनव कार्यों से लाखों लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया। वे संचार के क्षेत्र में एक विशिष्ट स्थान रखते हैं और उनका कार्य अनेक दिशाओं में प्रभाव छोड़ता है। जागरूक उद्यमिता के प्रवर्तक के रूप में उन्होंने स्लो मूवमेंट की अवधारणा को आकार दिया, जो जीवन को अधिक सरल, सार्थक और जड़ों से जुड़ा बनाने का प्रयास है। यह आंदोलन लोगों को उन छोटी-छोटी खुशियों और अनुभवों से दोबारा जोड़ने की कोशिश करता है जिन्हें तेज़ रफ्तार जीवन में पीछे छोड़ दिया गया है। इसी सोच के अंतर्गत उन्होंने सहज और शांत वीडियो, ऑडियो तथा लेखन सामग्री के साथ-साथ विभिन्न अनुभवों और उत्पादों की धारा तैयार की, जो ईमानदारी और सादगी पर आधारित है। इसके अंतर्गत धीरे–धीरे प्रस्तुत की गई सामग्री लोगों को उनकी जड़ों से जोड़ती है, जिसमें कहानियाँ, चर्चाएँ और उभरती प्रतिभाओं के लिए मंच शामिल है। इसके साथ ही ईमानदार और परंपरागत उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास भी किया जाता है। नीलेश मिश्र ने तीस से अधिक फ़िल्मों के लिए गीत लिखे हैं और अनेक प्रमुख संगीत निर्देशकों के साथ काम किया है। उनके लिखे अनेक गीत समय के साथ बेहद लोकप्रिय हुए।