Tum Kaho Chaand Choukar Kar Den - Neelesh Misra | Slow Music
Gaon Connection Network | Nov 20, 2025, 14:12 IST
ऑडियो क्रेडिट में गीत तुम कहो चाँद चौकोर कर दें के गायक और गीतकार नीलेश मिश्रा हैं, जिनके साथ संगीत संयोजन में अनुज भट्ट ने सहयोग किया है। गीत का मिश्रण के.जे. सिंह ने मुंबई में किया और मास्टरिंग गेतिन जॉन द्वारा की गई। यह गीत विभिन्न संगीत मंचों पर उपलब्ध है और नीलेश मिश्रा के कार्य देश के प्रमुख रेडियो मंचों तक पहुँचे हैं, जिनमें ऑल इंडिया रेडियो, रेड एफएम, बिग एफएम, रेडियो सिटी, रेडियो मिर्ची और अन्य शामिल हैं। वे शहरी प्रेम, ग्रामीण नायकों, शासन और समाज से जुड़े विषयों पर कहानियाँ सुनाने के लिए प्रसिद्ध हैं। नीलेश मिश्रा एक लोकप्रिय कथाकार, गीतकार, पटकथा लेखक, लेखक, गायक, वक्ता, पत्रकार और ‘गाँव कनेक्शन’ मीडिया संस्थान के संस्थापक हैं। दर्शकों से अनुरोध है कि वे हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और यदि यह वीडियो पसंद आए तो लाइक, टिप्पणी और साझा करें।